नवादा : गया-किउल रेलखंड के नवादा रेलवे स्टेशन पर अचानक टिकट जांच आरंभ होने के बाद लोगों में खलबली मच गई। एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया जो बिना टिकट के रेलवे में सफर कर रहे थे। अभियान की शुरुआत क्यूल से गया तक किया गया। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि अभियान की शुरुआत सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही की गई। सालभर में एक बार चेकिंग अभियान चलाकर अपने अपने ड्यूटी का निर्वहन करने का दायित्व दिखाते हैं।
लोगों का कहना है कि रेलवे कर्मी व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह चौपट है। आम लोगों के लिए कोई सुविधा नवादा रेलवे स्टेशन पर नहीं है, लेकिन जांच अभियान चलाकर लोगों को परेशान किया जाता है। अगर नियमित टिकट जांच अभियान चलाया जाए तो आम लोग टिकट जरूर लेंगे। लेकिन ट्रेनों में किसी प्रकार का कोई चेकिंग अभियान या रेलवे स्टेशन पर कोई अभियान नहीं चलाया जाता जिसके कारण जनता ने टिकट कटाना छोड़ दिया है। सवाल है किसी को भी क्यों गिरफ्तार किया जाता है।
बिना टिकट के बड़ी संख्या में सफर करने वाले यात्रियों की गिरफ्तारी के लिए नवादा रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। किउल से आए 12 टीटीई की टीम ने नवादा रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया। कई लोग बिना टिकट के यात्रा करने के जुर्म में पकड़े गए। कई लोगों से जुर्माना वसूला गया और जुर्माना नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ को सुपुर्द किया गया।
भईया जी की रिपोर्ट