नवादा : खबर नवादा जिले के अनुमंडल रजौली से है जहां पिछले दिनों एक वायरल ऑडियो को तोड़ मरोड़ कर वायरल किया गया था। वायरल ऑडियो मे बताया जा रहा था कि रजौली प्रखंड के सिरोडाबर पैक्स अध्यक्ष का है। पड़ताल में पाया गया कि संबंधित पैक्स अध्यक्ष के प्रतिद्वंदी यों ने चुनाव में शिकस्त मिलने के बाद निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के विरोध में कुचक्र रचते हुए छवि धूमिल करने के उद्देश्य से साजिश रचते हुए ऑडियो को कट कॉपी पेस्ट कर वायरल किया। जबकि सोसलमिडिया पर चल रहा वायरल ऑडियो का पुष्टि ना तो उस समय किया था और ना ही आज कर रहा हूं।
इस बाबत जब सिरो डाबर पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार से जानकारी प्राप्त की गयी तो उन्होंने वायरल ऑडियो की सत्यता पर सवालिया निशान लगाते हुए सिरे से खारिज करते हुए बताया कि चुनावी हार से बौखलाए प्रतिद्वंदियों ने उनके बेदाग छवि को बदनाम करने के लिए गंदी और नाकाम साजिश किया। ग्रामीणों, मतदाताओं और जनता मालिकों ने एक एक वोट देकर संतोष कुमार के आचरण और छवि को प्रदर्शित करने का कार्य किया है। लगातार तीसरी बार जनता मालिकों ने पुनः आशीर्वाद दिया। चुनाव में शिकस्त मिलने के बाद विरोधी खेमे के लोग शराब कारोबारियों से मिल कर जो बदनाम करने की साजिश रची और ऑडियो कॉल को तोड़मरोड़ और एडिट कर जो कुचक्र रचा है इसका इंसाफ उपर वालों पर छोड़ता हूँ। विरोधी खेमे के लोगों द्वारा अलग अलग तरह के कुचक्र रच कर हमारे छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
क्यों हुआ ऑडियो वायरल
इसकी सत्यता जान कर चौंक जायेंगे आप । पूरी पड़ताल में आई बात सत्यम, और उसका भाई ,जीतो, चितरकोली जिसका का फोन कॉल वायरल ऑडियो में नाम सुने होगें आप सत्यम, जीतो उर्फ जितेंद्र कुमार ! और अंत में कई लड़कों की बात चित ,,, के हलों रे संतोषवा,,,,,
पैक्स अध्यक्ष के भाई जितेंद्र कुमार के साथ सत्यम का भाई अपने साथियों के साथ मार पीट करता है ! इलज़ाम रजौली के फुलवरिया डैम के पास सत्यम के भाई और इसके दोस्तों का रजौली पुलिस शराब पकड़ती है और इल्जाम जीतो उर्फ जितेंद्र कुमार पर लगता है और कहता है कि शराब तुम ने पकड़वाया है, काफी मार पीट करतें है,उसके बाद जीतो उर्फ जितेंद्र कुमार का प्राथमिक स्वास्थ्य रजौली में इलाज भी होता है उसके बाद इसकी जानकारी पैक्स अध्यक्ष (भाई) को होता है उसके बाद अमूमन है कि भाई के साथ हुए मार पीट के बाद पैक्स अध्यक्ष को गुस्सा होना लाजमी था। गुस्से में बात चित हुई और पहले अध्यक्ष जी ने पूरी जानकारी ली कि आखिर मार पीट क्यों हुआ तो मामला ठहरा शराब पकड़वाने का जो कि ऑडियो कॉल के दरम्यान पहले ही कट कर दिया गया और बाद में हुई बात चित का ऑडियो को जैसे तैसे कट पेस्ट कर वायरल किया गया।
कौन है सत्यम
सत्यम संतोष कुमार के प्रतिद्वंदी के दुकान में काम करता है,अमूमन है राजनीति से जोड़ना,समझने को मजबूर कर देता है। पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार लगातार तीसरी बार विजयी हुए है। अपने प्रखंड क्षेत्र में काफी मशहूर है। समाज सेवा में काफी चर्चा रहता है। अब जो भी जिनको भी चुनाव में पटखनी खानी पड़ी है वो तो तरह तरह के इल्जाम से पैक्स अध्यक्ष को बदनाम करने की कोशिश तो करेंगें ही! आगे जनता मालिक हैं जो सब बातों को समझती हैं! क्षेत्र के लोगों की मानें तो किसी भी जनप्रतिनिधि के जितने के बाद धुरविरोधीयों के द्वारा बदनाम करने के लिए रोज नित नए उपाय में रहते है जैसा कि देखा जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट