नवादा : बिहार-झारखंड की सीमा पर रजौली प्रखंड जनता दल यूनाइटेड की ओर से बिभिन्न पंचायतों में पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी। बिभिन्न पंचायतों में पंचायत अध्यक्षों की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बरिष्ठ जद यू नेता एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना व प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद उर्फ कारू सिंह के अतिरिक्त प्रखंड प्रभारी बिपिन दांगी व प्रदेश पार्टी की ओर से विधानसभा प्रभारी राम नारायण शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नेताओं ने विस्तार से मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा बिहार के चतुर्दिक विकास की विस्तार से चर्चा की तथा उनके कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। नेताओं ने पंचायत व बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने हेतु अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रति जोड़ने का आह्वाहन किया। मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भईया जी की रिपोर्ट