नवादा : जिले में पेयजल संकट को ले डीएम ने किया समीक्षा नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलापूर्ति योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि जिले में पानी और बिजली की विकट समस्या है।
ज्ञातव्य हो कि ’’हर घर नल का जल’’ योजना के तहत् राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में गृह संयोजन के माध्यम से जलापूर्ति दी जानी है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक वार्ड में चल रही इस योजना का जायजा लिया साथ ही छुटे हुए वार्ड या क्षेत्र का तथा बंद सेवा वाले वार्ड/टोला/बसावट के सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया। अभ्युक्ति में कारण भी बताने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण का कार्य पारदर्शी, सूक्ष्म एवं बिल्कुल सटीक तरीके से किया जाय ताकि शिकायत का कोई मौका न हो। इस कार्य को प्रमुखता के साथ किया जाना है।
जिलाधिकारी ने पांच दिनों के अन्दर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए सभी संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति पर आवश्यक रूप से बल दिया।जिलाधिकारी द्वारा कार्य ससमय पूरा नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारियों के वेतन काटे जाने का निर्देश दिया। नल जल के छूटे हुए बसावट/वार्ड/टोले के सर्वेक्षण की प्रक्रिया का प्रतिवेदन बीपीआरओ, पंचायत सचिव, मुखिया, टीए के संयुक्त हस्ताक्षर से देने का निर्देश दिया गया।
डीएम द्वारा सर्वेक्षण के उपरांत तुरंत प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया ताकि बंद पड़े नल एवं छुटे हुए नल जल के कार्य ससमय पूर्ण हो सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना के सुचारू रूप से कार्यान्वयन हेतु कल सभी बीपीआरओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीटीए, इंजिनियर्स और पंचायत सचिव आदि की बैठक आयोजित करवाना सुनिश्चित करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में जलापूर्ति योजना के कार्याें की मॉनेटरिंग करने के निर्देश दिये गये। बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवीन कुमार पाण्डेय जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीआरओ के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
भईया जी की रिपोर्ट