नवादा : जिले के वारिसलीगंज में बंद पड़े चीनी मिल की भूमि को बियाडा द्वारा अडानी ग्रुप को सौंंपे जाने के साथ सिमेंट फैक्ट्री निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन किया गया। 29 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भूमि पूजन की तिथि निर्धारित थी लेकिन, अचानक उनकी तबियत खराब होने के कारण प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा।
1400 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सिमेंट ग्रेडिंग फैक्ट्री के निर्माण के लिए शुभ मुहूर्त होने के कारण कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने बनारस से आये वेदाचार्यों के द्वारा भूमि पूजन कराया गया। भूमि पूजन के साथ ही फैक्ट्री निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। भूमि पूजन इतना गोपनीय तरीके से किया गया कि किसी को फोटो या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं दी गयी थी ताकि इसे गोपनीय रखी जा सके। बावजूद कुछ चुनिंदा अधिकारियों को आमंत्रित किये जाने के कारण उन्होंने इसकी पुष्टि की है।
बता दें किसान मोर्चा संघर्ष समिति द्वारा सिमेंट फैक्ट्री निर्माण का विरोध किया जा रहा है। सिमेंट फैक्ट्री के स्थान पर फुड प्रोसेसिंग प्लांट की मांग को लेकर वारिसलीगंज बाजार बंद कराया जा चुका है। ऐसे में भूमि पूजन कर अडानी कंपनी के अधिकारियों ने निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। वैसे विश्वनीय सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री ने भले ही वारिसलीगंज व ककोलत आने से मना कर दिया हो लेकिन वे 29 जुलाई को हरनौत में पुल का उद्घाटन करने की संभावना है।
भईया जी की रिपोर्ट