नवादा : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पंचायत की दो बार रही पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने राज्य के उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से मुलाकात कर गोविन्दपुर पावर सब स्टेशन में 10 केवीए का ट्रांसफर्मर लगाने व 33000 लाइन को फतेहपुर से हटाकर नेमदारगंज सब पावर स्टेशन से जोड़ने को ले मांग पत्र सौंपा है।
उन्होंने कहा है कि गोविन्दपुर प्रखंड जंगल व पहाड़ों से घिरे रहने के साथ सतत सुखाड़ क्षेत्र घोषित है। यहां की कृषि वर्षा पर आधारित है। फिलहाल पीछले तीन वर्षों से प्रखंड अकाल की चपेट में है। ऐसे में किसानों को पेट भरने के लिए बिजली की सख्त आवश्यकता है। फतेहपुर पावर सब स्टेशन से 33000 बिजली तार से जुड़े रहने के कारण हमेशा फाल्ट का बहाना बनाकर कई कई दिनों तक बिजली से महरुम रहना पड़ता है।
ऐसे में पेयजल, सिंचाई के साथ बच्चों की पढ़ाई बाधित तो हो ही रही है बाजार में किरासन की अनुपलब्धता के कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है। और तो और बिजली इतनी कमजोर रहती है बिजली पंप, पंखा चलना तो दूर मोबाइल तक चार्ज करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने उर्जा मंत्री से अविलम्ब प्राथमिकता के आधार पर 10 केवीए ट्रांसफर्मर लगाने के साथ नेमदारगंज पावर सब स्टेशन से गोविन्दपुर तक 33000 तार लगाने का अनुरोध किया है। उर्जा मंत्री उनके प्रखंड के बिजली समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
भईया जी की रिपोर्ट