नवादा : कहते हैं पाप जब बढ़ जाता है तो वह छप्पर चढ़कर बोलता है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति गोविन्दपुर बीईओ दिगम्बर ठाकुर की होने वाली है। रजौली प्रखंड क्षेत्र के करीगांव में महिला प्रधानाध्यापक के साथ बदसलूकी, लेंगुरा विद्यालय में शिक्षकों के साथ अबैध वसूली का सोशल मीडिया में विडियो वायरल होने व अखबारों में खबर छपने के बावजूद न तो शिक्षा विभाग न ही प्रशासन ने कार्रवाई तो दूर जांच करना तक उचित समझा। लेकिन, आखिरकार गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के खखन्दुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वे फंस ही गये।
एसीएस के आदेश पर डीएम ने जांच की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता को सौंपी थी लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से न लेकर बीडीओ के माथे सौंप दिया। डीएम को जानकारी मिलते ही वे भड़क उठे तथा अपर समाहर्ता को पुन: जांच कर प्रतिवेदन का निर्देश दिया। बुधवार को अपर समाहर्ता खखन्दुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंच शिक्षकों व छात्रों का बयान कलमवद्ध किया। ऐसे में बीईओ की मुश्किलें बढ़नी लगभग तय मानी जा रही है। तस्वीर में आप खुद देख सकते हैं अपर समाहर्ता वर्ग कक्ष में शिक्षकों व छात्रों से स्वंय मामले का कैसे संज्ञान ले रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट