नवादा : कैमूर जिले के भभुआ में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवादा के पुरानी बाजार निवासी पान दुकानदार गौरव चौरसिया की मौत हो गई। गौरव अपने परिवार और ससुरालवालों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे।
बताया जाता है कि कैमुर जिले के भभुआ के पास अचानक उनकी गाड़ी सामने से आ रहे वाहन से टकरा गयी फलत: उनकी मौत हो गयी जबकि साथ रहे परिजन गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। दूसरी ओर नगर के पुरानी बाजार के दुकानदारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घरों पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है।
भईया जी की रिपोर्ट