नवादा : 27 जनवरी की सुबह 7:30 बजे शाहपुर थानांतर्गत मवेशी हाट में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर कर जख्मी कर दिया गया था। उसके पास से 19 लाख रुपए लूट लिए गए थे। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल का निरीक्षण एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि उस दिन प्रातः करीब छह-सात लोग मवेशी खरीदने आए थे।
इसी क्रम में कुछ अज्ञात अपराधी के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा वादी के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई एवं अनुसंधान प्रारंभ किया गया। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूटे गए 2,96,400 रुपए बरामद कर लिया। घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं हेलमेट जब्त किया गया है। उनके साथ घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है।
गिरफ्तार अपराधी एक संगठित गिरोह बनाकर इस तरह की घटना को अंजाम देते है। पूर्व में भी कई घटनाओं में इनकी संलिप्तता रही है। पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त शेष अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पटना जिला बख्तियारपुर के 24 वर्षीय नीरज कुमार व बेलछी थाना मोगलाचक गांव के शशि राज शामिल है।
यह भी देखें
बरामदगी
1. लूट के 2,96,400 रुपए
2. मोबाइल -7
3. मोटरसाइकिल-2
4. हेलमेट -3
भईया जी की रिपोर्ट