नवादा : जिले में एक से बढ़कर एक आस्थावान मौजूद हैं। धर्म के प्रति आस्था ऐसी कि कठिन व्रत का संकल्प ले लेते हैं। ऐसे ही एक मुखिया हैं जो अपने पंचायत में स्थापित किये जाने वाले सरस्वती लक्ष्मी की 35 प्रतिमा नि: शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। जी हां! यहां हम बात कर रहे हैं जिले के सदर प्रखंड कादिर गंज पंचायत की मुखिया पिंकी कुमारी के पति की।
उन्होंने अपने पंचायत की सरस्वती माता की प्रतिमा को नि:शुल्क देने का प्रण लिया है। मुखिया पति मुकेश कुमार ने बताया कि जब से पत्नी मुखिया में चुनाव जीती है तब से हम अपने पंचायत में हर साल मां सरस्वती की प्रतिमा लक्ष्मी की प्रतिमा को नि:शुल्क उपलब्ध करा हैं।
पंचायत में करीब 35 प्रतिमा को हम अपने पंचायत में नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत आती है। जिसे हम हर वर्ष अपने पंचायत को नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने संकल्प लिया है कि जबतक पत्नी मुखिया पद पर रहेगी तबतक हम हर साल अपने पंचायत में इस काम को करते रहेंगे। दावे की पुष्टि संबंधित गांवों के ग्रामीणों ने भी की है।
भईया जी की रिपोर्ट