नवादा : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधी किसी का कुछ नहीं सुन रहे हैं। खबर नवादा जिले की है जहां, कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुए दो गांव की लड़ाई को सुलझाने आई पुलिस पर खूब लाठियां बरसाई। घायल सिपाही को इलाज के लिए नजदीकी स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दो गांव की लड़ाई सुलझाने आई थी पुलिस
मिली जानकारी के मुताविक नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में दो गांव के बीच हो रही लड़ाई की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमलावरों ने हमला कर दिया। हमले में एक समुदाय द्वारा पुलिस पर जमकर लाठियां बरसाई गई। हमले में नेमादारगंज थाना में तैनात सिपाही निरंजन कुमार चोटिल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक को किया गिरफ्तार
घटना के बाद एक्शन में आयी पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरिवंश बीघा गांव के अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दो गांवों के बीच हुई झड़प की सूचना पर बीच बचाव करने गई पुलिस टीम पर एक समुदाय द्वारा हमला किया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं, हमलावरों ने सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट