नवादा : जिले के शाहपुर थाना से महज पांच सौ मीटर दूर पशु हाट पर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। सोमवार की सुबह एसएच-83 बाघीबरडीहा-सरमेरा पथ पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पशु हाट पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया। खगड़िया जिले के मानसी निवासी पशु व्यवसायी सरबर मास्टर पर निशाना साधते हुए गोली मारकर उसके पास रहे 19 लाख नगद लूट कर फरार हो गया। जख्मी पशु व्यवसायी सरबर को हाट पर रहे लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बौरी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्स्कों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार उक्त पशु व्यवसायी शाहपुर पशु हाट जानबर खरीदने पहुंचा था। सोमवार की शाहपुर मोड़ पर पशु हाट के लिए पैसा लाया था, लेकिन अहले सुबह अपराधियों के द्वारा दर्जनों फायरिंग कर गाड़ी का शीशा तोड़ गोली मारकर 19 लाख लूटकर फरार हो गया। घटना की सूचना बाद पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त कर लूट कर भाग रहे अपराधियों का पीछा करने में जुटी है।
बता दें जिले में पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाय अपनी जेब भरने में लगी है। बालू-दारु के साथ जमानत देने, नाम जोड़ने व हटाने के नाम पर अवैध वसूली का आडियो-वीडीओ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है तो अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये तो कौन?
भईया जी की रिपोर्ट