नवादा : जिले के अकबरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी पर एसपी हैं मेहरबान ? तभी तो थाने में प्रशिक्षण की समय-सीमा समाप्त होने के बावजूद उन्हें विरमित नहीं किया जा रहा है।
ऐसा नहीं किये जाने से उनकी मनमानी बढ़ती जा रही है। बगैर वारंट के अकारण किसी को गिरफ्तार करना, न्यायालय से जमानत का रिकाल के थाने को उपलब्ध कराने के बावजूद पुनः देर रात आरोपी को घर दस्तक दे अपशब्दों का प्रयोग अखबारों व सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा बावजूद एसपी ने चुप्पी साध ली।
हद तो तब हो गयी जब रविवार को अकबरपुर प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन का पुलिसकर्मियों ने बहिष्कार कर दिया। प्रखंड स्थापना के बाद ऐसा पहली बार ऐसा हुआ जो पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में सवाल पूछा जाने लगा है प्रशिक्षु डीएसपी पर एसपी की मेहरबानी क्यों? जब प्रशिक्षण में यह हाल है तब आगे क्या होगा?
भईया जी की रिपोर्ट