नवादा : जिले के ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात ककोलत के लिए समर्पित गोविंदपुर प्रखंड एक तारा गांव निवासी यमुना पासवान को उत्कृष्ट कार्य के लिए मंत्री प्रेम कुमार ने सम्मानित किया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
मौके पर डीएम समेत जिले के तमाम अधिकारी व नागरिक मौजूद थे। यमुना को यह सम्मान बचपन से लेकर अबतक ककोलत की बेहतरी के लिए किये गये प्रयास व पूर्व में ककोलत जलप्रपात स्नान करने आये लोगों को गहरे जलाशय में डूबने से बचाने या डूबे व्यक्तियों के गहरे जलाशय से निकालने जैसे उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया है।
वैसे यमुना अब भी ककोलत आने वाले सैलानियों की सेवा में लगा है। भले ही ककोलत की जिम्मेदारी वन विभाग ने अपने कंधों पर उठा रखी हो, लेकिन ककोलत अब भी यमुना को ही पहचानता है।
भईया जी की रिपोर्ट