नवादा : उत्पाद पुलिस ने दो लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर 4 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्पाद पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में की है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नेमदारगंज पंचायत के वार्ड नंबर- 5 में मोबाइल टावर के पास झारखंड के तिलैया से शराब लाकर अनलोड किया जाने वाला है। सूचना पर उत्पाद टीम जब नेमदारगंज वार्ड नंबर- 5 मोबाइल टावर के पास पहुंची तो देखा कि टाटा इंडिका डीलक्स कार निबंधन संख्या- जे एच-02एम /5208 और स्विफ्ट डिजायर कार निबंधन संख्या-बीआर-02एसी/ 9618 वहां पर खड़ी है और उत्पाद टीम को देखकर वहां से 5-6 व्यक्ति भागने लगे, जिसमें टीम ने खदेड़ कर चार लोगों को पकड़ लिया।
वाहन का विधिवत तलाशी लेने पर टाटा इंडिका कार से 14.625 लीटर विदेशी शराब तथा मारुति डिजायर कार से 3.375 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार चारों युवक से पूछे जाने पर बताया गया कि100 मीटर की दूरी पर मल्लीकपुर सामुदायिक भवन में शराब उतारा गया है, जिसकी तलाशी लेने पर उक्त भवन में चौकी के नीचे बेडशीट से ढक कर रखे गए इंपिरियल ब्लू ग्रेन व्हिस्की 375 एमएल का आठ कार्टून में रखे 192 बोतल, जिसकी कुल मात्रा 72 लीटर है, जिसे बरामद किया गया। पूछताछ में चारों ने बताया कि शराब जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव निवासी नरेश यादव का पुत्र ऋतिक कुमार के लिए लेकर आए थे, जो पुलिस को आते देखकर भाग गया।
गिरफ्तार शराब तस्करों में झारखंड राज्य अंतर्गत कोडरमा जिले के डोमचाच थाना क्षेत्र के बेहराडीह गांव निवासी स्व नंदकिशोर मेहता का पुत्र मुकेश कुमार, जिले के रजौली थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-3 के सुखदेव प्रसाद का पुत्र विकास कुमार उर्फ विक्की, डोमचाच थाना क्षेत्र के सरानिया गांव निवासी बद्री साव का पुत्र विकास प्रकाश तथा रजौली के वार्ड संख्या-एक के आमोद कुमार टंडन का पुत्र धीरज कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों और फरार ऋतिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद एएसआई राजकिशोर के अलावा एएसआई अजय कुमार सिंह एवं एसआई अर्चना सिन्हा कर रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट