चुनाव आयोग ने किया मतगणना प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति
नवादा : प्रशांत कुमार सी.एच. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 39-नवादा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
संबंधित सूचना निम्नवत् है
श्री सी.एन. श्रीधरा मतगणना प्रेक्षक (आईएएस) (जी-34439), निर्वाचन क्षेत्र संख्या-237-नवादा, 238-गोविंदपुर एवं 239-वारिसलीगंज, मोबाईल नम्बर -8409903867 एवं फैक्स नम्बर-06324-210023, सम्पर्क पदाधिकारी-श्री विवेक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) नवादा। इनका आवासन स्थल- अतिथि गृह नवादा (महानन्दा) है।
श्री नागेन्द्र एफ होन्नाली, मतगणना प्रेक्षक (एससीएस) (एस-35734), निर्वाचन क्षेत्र संख्या-170-बरबीघा, 235-रजौली एवं 236-हिसुआ, मोबाईल नम्बर -7320014359 एवं फैक्स नम्बर-06324-210028, सम्पर्क पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी । इनका आवासन स्थल- अतिथि गृह नवादा (गंगा) है।
जिले में बढ़ रहा गांजा का व्यापार, एक किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त
नवादा : जिले की नगर थाना पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मादक पदार्थ के व्यापार एवं सेवन पर रोक लगाने को आमादा है। इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड की तरफ बाइक से जा रहे एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्हा गांव निवासी चुनचुन सिंह का पुत्र मोहित कुमार के रूप में किया गया है।
काला रंग का पिंटू बैग लेकर खड़ा था: – थानाध्यक्ष
इस बावत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कचहरी रोड स्थित कोऑपरेटिव बैंक के पास एक युवक काला रंग का पिंटू बैग लिए हुए मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था। पुलिस बल को देखते ही वह भागने लगा जिसको सशस्त्र बल की मदद से पीछा कर युवक को पकड़ लिया गया। बैग की तलाशी के क्रम में उसके पास से एक किलो सुखा गांजा व साथ में रहे एंड्रॉयड फोन एवं मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुट गयी है।
बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारे गये अज्ञात युवक की ईलाज के क्रम में मौत
नवादा : गया-क्यूल रेलखंड पर नवादा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 03390 DN (गया – किऊल पैसेंजर) से बेहोशी की हालत में शनिवार को उतारे गये 24 वर्षीय अज्ञात युवक की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी।
रेलवे पुलिस ने सदर अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था। रविवार को सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान लड़के का देहांत हो गया, अभी तक इसका पहचान नहीं हो पाया है। अगर किसी सज्जन को इनके बारे में कोई जानकारी मिले तो दिए गए मोबाईल नम्बर 7979939448 & 7870709784 पर रेलवे पुलिस नवादा से संपर्क कर सूचना देने का कृपा करेंगे। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये शव को सुरक्षित सदर अस्पताल में रखा गया है।
भईया जी की रिपोर्ट