नवादा : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। उप विकास आयुक्त, द्वारा बताया गया कि सर्वेक्षण के क्रम में विभिन्न माध्यमों से जॉबकार्ड नहीं बनाने की शिकायत प्राप्त हो रही है।
विभागीय निदेश के आलोक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन कर संबंधित परिवारों का जॉबकार्ड बनाने का निदेश दिया गया। जॉबकार्ड बनवाने हेतु संबंधित परिवार के मुखिया से आधार कार्ड की प्रति अवश्य प्राप्त कर लिया जाए, ताकि जॉबकार्ड बनाने में विलंब न हो। शिविर में ग्रामीण आवास सहायक तथा पंचायत रोजगार सेवक की उपस्थिति संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करायेंगें। विशेष कैम्प के आयोजन की सूचना सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को अचूक रूप से उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
सर्वेक्षण के क्रम में यह पाया जाता है कि संबंधित परिवार के पास जॉबकार्ड उपलब्ध नहीं है तो उनसे आधार कार्ड प्राप्त कर उसी तिथि को संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक को जॉबकार्ड बनाने हेतु सूची उपलब्ध करा दी जाए। संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अविलंब संबंधित परिवारों का जॉबकार्ड निर्गत कर दिया जाए। यदि इसके बावजुद जॉबकार्ड नहीं बनाने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित कर्मी/पदाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास विहिन परिवारों के सर्वेक्षण हेतु प्राधिकृत सर्वेयर द्वारा किये गये सर्वेक्षण कार्यों की प्रतिदिवस संध्या में अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगें।
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी विकास मित्र के पास महादलित टोलावार रजीस्टर संधारित है, जिसमें सभी परिवारों के आवास का डाटा अंकित है। संबंधित सर्वेयर विकास मित्र की सहायता से सूचीबद्ध परिवारों की पात्रता की जाँच कर योग्य पाये जाने पर ऐसे परिवारों का सर्वेक्षण कर सकते हैं। उप विकास आयुक्त, नवादा द्वारा सभी प्रखंड विकास प्रखंड पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि प्राधिकृत सर्वेयर को प्राथमिकता के आधार पर सभी महादलित टोला/बस स्टैंड आदि स्थानों पर सर्वेक्षण कर पात्र ब्यक्तियों का सर्वेक्षण करवाना सुनिश्चित करेंगें। उनके द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन खेल मैदान के प्रगति की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के क्रम में खेल मैदान में बास्केट बाल कोर्ट की ढलाई/बैडमिंटन कोर्ट की ढलाई/रनींग ट्रैक का निर्माण तथा बालीबॉल कोर्ट के निर्माण के धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी ब्यक्त करते हुये सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को 15 फरवरी, 2025 तक खेल मैदान का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को खेल मैदान की योजना में अभिसरण के माध्यम से अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु विशेष रूप से संबंधित विभागों से समन्वय करने का निदेश दिया गया। आज की बैठक में निदेशक, लेखा प्रशासन, डी०आर०डी०ए०, नवादा, जिला कल्याण पदाधिकारी, नवादा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कार्यपालक अभियंता तथा सहायक अभियंता, मनरेगा उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट