नवादा : राज्य परिवहन सचिव एवं जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिलातंर्गत सभी पेट्रोल पंपों पर आधारभूत सुविधाओं एवं अन्य मानकों की जांच की जा रही है। साथ ही ’’नो हेलमेट, नो पेट्रौल’’ अभियान के अनुपालन का जांच किया रहा है।
जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पेट्रोल पंप आवंटन के समय यह शर्त अनिवार्य होती है कि पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी और पेयजल की व्यवस्था होगी। निरीक्षण के दौरान कई पेट्रोल पंपों पर महिलाओं के लिए अलग शौचालय/यूरिनल नहीं पाया गया एवं कुछ जगहों पर शौचालय में ताला लगा पाया गया। कुछ पंपों पर पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं थी।
निरीक्षण के दौरान, निम्नलिखित बातों की जांच की जा रही है
1. शौचालय, यूरिनल की सुविधा और स्वच्छता।
2. पानी की सुविधा।
3. आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता।
4. पेट्रोल पंप की स्वच्छता और रख-रखाव।
5. ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाएं।
6. सभी पेट्रोल पंप मालिकों/संचालकों को निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। तय समय सीमा के अंदर सुविधाएं सही नहीं करने पर पेट्रोल पंपों के लाइसेंस निलंबित करने पर किया विचार किया जाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट