नवादा : नगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के मंगर बीघा से सभी की गिरफ्तारी । गिरफ्तार आरोपितों में तीन की संलिप्ता होंडा शोरूम में चोरी की घटना में पाई गई। पुलिस कार्यालय में सदर एसडीपीओ हुलाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मंगर बिगहा में कुछ अज्ञात अपराधी एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने अविलंब उक्त स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी में मौके से पांच आरोपितों को हिरासत में लिया गया। तलाशी ली गई, तब उनलोगों के पास एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया।
गिरफ्तार तीन बदमाश बाइक शोरुम लूट में शामिल
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपितों में से तीन आरोपित 21 जनवरी को शहर के एक शोरूम में हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। उनके निशानदेही पर यादव चौक के समीप एक घर से चोरी के 32 हजार 350 रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तार सभी आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
तीनों बदमाश नवादा के
डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लाइन पार मिर्जापुर के सत्य प्रकाश विश्वकर्मा का पुत्र ईशांत राज उर्फ बबलू, मंगर बीघा के महेश कुमार के पुत्र रोहित कुमार, गोपाल नगर के गोपाल पांडे का पुत्र सत्यम कुमार, लोहानी बीघा के नंदू यादव का पुत्र ओम कुमार और संकट मोचन के पास का विपुल पांडे का पुत्र सुमन उर्फ कारू कुमार के रूप में किया गया है। घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने सूचना के आधार पर इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की आगे की कुंडली पुलिस के द्वारा खगली जा रही है। इन लोगों के द्वारा और भी कभी कोई घटना को अंजाम दिया गया है कि नहीं दिया गया है इसकी जांच की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट