नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के मध्य विद्यालय में ओल्ड इज़ गोल्ड के तत्वावधान में आयोजित अकबरपुर प्रीमियर लीग शाट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच अकबरपुर बीच बाजार एवं आरसीसी रजहत के बीच खेला गया। रजहत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 8 ओवर के मैच में रजहत की टीम 6 ओवर में 23 रन बनाकर आल आउट हो गयी।
जवाब में खेलने उतरी बीच बाजार की टीम ने 3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस प्रकार रजहत की टीम को बीच बाजार की टीम ने 7 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर गया। मैच में अच्छा प्रदर्शन के लिए रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वे टूर्नामेंट में पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने लगातार तीसरी बार मैन ऑफ मैच का खिताब जीता है।
इस जीत पर बीच बाजार के कैप्टन पियूष कुमार को लोगों ने बधाई दी। ओल्ड इज़ गोल्ड के संस्थापक राजीव कुमार बाबी आयोजक सुभाष वर्मा एवं छोटू वर्मा ने बताया कि फाइनल मैच 26 जनवरी को अकबरपुर बीच बाजार एवं वारसलीगंज के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 6100 की धनराशि प्रदान की जायेगी।
भईया जी की रिपोर्ट