– बीमार हो रही कस्तूरबा की छात्रायें
नवादा : रोहिणी नक्षत्र हो और आसमान से मौत के शोले न बरसे, ऐसा भला हो सकता है क्या? सो जिले में सुबह से ही तेज धूप निकल रही है। भीषण गर्मी के कारण लोगों का आवश्यक काम-काज प्रभावित हो रहा है। 10 बजे के बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। इस बीच लू से जिले के चार व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके पूर्व शनिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा था। बढ़ती गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें और गलियां दोपहर विरान जाती हैं। प्रचंड गर्मी के कारण घर से बाहर निकलते ही शरीर झुलस रहा है। आसमां से बरस रहे मौत के शोले के बीच कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है। सुबह से ही सूर्य की किरणों की तपिश बढ़ने लगती है।
कूलर और पंखों से भी नहीं मिल रही राहत
कूलर और पंखे से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। बढ़ती गर्मी के चलते जन जीवन पर इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है। पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल हैं। सुबह से शाम तक अचानक गर्मी बढ़ने से राहगीरों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे अकबरपुर, गोविन्दपुर, रजौली, सिरदला, वारिसलीगंज, पकरीवरावा, कौआकोल, मेसकौर आदि बाजारों पर भी गर्मी का असर है और दोपहर में बाजारों, सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है। क्षेत्र के कई गांवों में तालाबों व आहर आदि में पानी नहीं रहने के कारण पशुओं और पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए भारी दिक्कत हो रही है। कई गावों में हैण्डपंप की खराबियों के चलते लोगों को पानी के लिए फजीहत उठानी पड़ रही है।
कुलर, एसी की बढ़ी बिक्री
भीषण गर्मी दुकानदारों को मुनाफा कमाने का खूब मौका मिल रहा है। कपड़ा बाजार से लेकर इलेक्ट्रानिक सामान और शीतल पेय आदि की दुकानों पर कदम रखने तक की जगह नहीं है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। इस बीच पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ओदपुर गांव के रामजन्म चौहान के पुत्र मेवालाल चौहान की मौत लू लगने से हो गयी। दूसरी ओर मेसकौर कस्तूरबा विद्यालय की कई छात्रायें गर्मी के कारण बीमारी से जूझ रही है।
भईया जी की रिपोर्ट