नवादा : जिले की वारिसलीगंज पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधी विपिन उर्फ आर्यन को धर-दबोचा है। वांछित की गिरफ्तारी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के खराठ मोड़ बस पड़ाव से हुई। गिरफ्तार विपिन उर्फ आर्यन नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के नवी नगर मोहल्ले का निवासी है। उस पर लूट, डकैती समेत अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं।
दबोचा गया नवादा का मोस्टवांटेड
अपराधिक इतिहास को देखते हुए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसकी जानकारी पकरीबरावा डीएसपी महेश चौधरी ने दी। डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि पकड़े गए इनामी की पुलिस को तलाश थी। 29 फरवरी 2024 को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ 74 हजार रुपये लूट और 12 मार्च 2024 को डकैती की योजना बनाते पुलिस ने इसके अन्य साथियों को धर-दबोचा था।
50 हजार रुपये का था इनाम
मोस्टवांटेड विपिन उर्फ आर्यन भाग निकला था, जिसके बाद से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी थी। उन्होंने बताया कि लूट और डकैती समेत अन्य गंभीर कांडों में वांछित अपराधी विपिन उर्फ आर्यन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।
इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह खराठ बस पड़ाव से बस पकड़कर जिले से बाहर भागने की फिराक में है, जिसके बाद टीम ने खराठ बस पड़ाव के पास छापेमारी कर इनामी कुख्यात को धर-दबोचा। इसके बाद उसे वारिसलीगंज लाया गया। अन्य कांडों में भी उसकी संलिप्ता का पता लगाया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट