नवादा : जिले में चोरी की घटनाएं कमने के बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही है। चोरों ने जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत की प्राथमिक विद्यालय, तिलैया में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय तिलैया की प्रधानाध्यापक रंजू कुमारी ने बताया कि शनिवार की सुबह विद्यालय पहुंची तो देखा कि स्टोर रूम और किचन का ताला टूटा है।
जब स्टोर रूम और किचेन में गई तो देखा कि मध्याह्न भोजन के लिए रखा चावल गायब है और विद्यालय में बच्चों के खेलने के कई समान गायब पाया।घटना की सूचना रजौली थाना और 112 को दिया। घटना की सूचना पर विद्यालय पहुंचे डायल 112 की टीम और रजौली पुलिस ने मामले की जांच की। प्रधानाध्यापक रंजू कुमारी ने चोरी की घटना का आवेदन रजौली थाना को दिया और दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
भईया जी की रिपोर्ट