नवादा : जिले गोविंदपुर बाजार निवासी युवक अंकित चरण पहाड़ी की मौत हृदयगति रुकने से हो गयी। मौत की खबर के बाद पहुंची राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह गोविंदपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने भाई व मां से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना दी।
उन्होंने कहा “हमें यह जानकर बेहद दुख हुआ कि चिंता देवी के बड़े पुत्र अंकित चरण पहाड़ी का हार्ड अटैक के कारण असमय निधन हो गया। इतने कम उम्र में उनका जाना उनके परिवार और हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं। भगवान उन्हें यह कठिन समय सहने की शक्ति दे।” उन्होंने दुकान पर जाकर उनके छोटे भाई चिंटू चरण पहाड़ी से और घर पर उनकी मां से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए सांत्वना दी।
भईया जी की रिपोर्ट