नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर किसान भवन में बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी, राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था के ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों, कर्मियों तथा कार्यपालक सहायकों का पंचायत-इ-ग्राम कचहरी पोर्टल एवं न्यू क्रिमिनल लॉ विषय पर आयोजित दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया।
प्रथम दिन बुधवार को प्रशिक्षक सह प्रखंड कार्यपालक सहायक प्रीति सिन्हा ने पंचायत-इ-ग्राम कचहरी पोर्टल के बारे में बताया ताकि सभी वादों का लेखा-जोखा डिजिटल रूप से संधारित किया जा सके। दूसरे दिन गुरुवार को न्यू क्रिमिनल लॉ के बारे में प्रशिक्षक सह न्याय मित्र अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा तथा अवनीश कुमार ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षकों ने भारतीय दण्ड संहिता को भारतीय न्याय संहिता में रूपांतरित किए जाने तथा विभिन्न धाराओं के बदले गए प्रारूप के बारे में विस्तार से चर्चा की। वारिसलीगंज प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों तथा प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। मौके पर सरपंच रामअनुग्रह सिंह, ब्रह्मदेव पंडित, न्यायमित्र उमा कुमारी, प्रीति सिन्हा, नवीन कुमार, मनोज कुमार, सचिव किरण कुमारी समेत प्रखंड के अधिकांश ग्राम कचहरी सरपंच, उप सरपंच, पंच, न्यायमित्र, सचिव तथा पंचायत कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट