पैसे निकालने आये रिटायर शिक्षक बैलेंस देख रह गए दंग, साइबर अपराधियों ने पहले ही कर दिया था खेल
नवादा : जिले मे साइबर अपराधियों ने रिटायर शिक्षक के बैंक खाते से पेंशन के 76 हजार 342 रुपये उड़ा लिये। घटना 30 अप्रैल से 02 मई 2024 के बीच की बतायी जाती है। अपराधियों ने तीन दिनों के भीतर यूपीआई के माध्यम से शिक्षक के बैंक खाते से रुपये निकाल लिये। अपराधियों ने इस बीच शिक्षक के खाते से पांच बार में रुपये निकाले।
20 मई को जब शिक्षक रुपये निकालने पहुंचे तो बैंक अधिकारी ने बताया कि उनके बैंक खाते का बैलेंस जीरो है। सभी रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाल लिये गये हैं। शिक्षक ने ऐसा नहीं किया था और न ही उन्हें ट्रांजैक्शन की कोई जानकारी मिली। इसके पूर्व शिक्षक का मोबाइल खो गया था जिसे उन्होंने 06 मई को फिर से चालू कराया था।
बैंक अधिकारी से धोखाधड़ी की सूचना मिलने पर रिटायर शिक्षक मेसकौर के बिसिआईत गांव के अर्जुन चौधरी ने तत्काल साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी । साइबर थाने में अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है। अपराधियों के विरुद्ध साइबर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत आरोप लगाये गये हैं। साइबर थानाध्यक्ष इमरान परवेज ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
बस में सफर कर रही महिला धंधेबाज शराब के साथ गिरफ्तार
नवादा : मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित रजौली चेकपोस्ट पर वाहन की तलाशी के दौरान एक महिला तस्कर को विदेशी शराब व बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद टीम को महिला तस्कर गिरोह द्वारा बस से शरब की तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा द्वारा बस की सख्ती से जांच व सघन तलाशी का निर्देश दिया था। इसी आलोक में जांच टीम ने झारखंड से आ रही श्री सियाराम रथ बस नंबर बीआर 27 बी 4615 को जांच के लिए चेकपोस्ट पर रोका। तलाशी के दौरान महिला को शराब की बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार महिला तस्कर शराब की खेप लेकर कोडरमा से बिहारशरीफ जा रही थी। गिरफ्तार महिला रुबी खातून नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाने के छज्जू मोहल्ले के मोहम्मद इरफान की पत्नी बतायी जाती है। उसके पास से कुल 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी जिसमें रॉयल स्टैग व्हिस्की का 750 एमएल का 6 बोतल व गॉडफादर बीयर 500 एमएल का 24 बोतल शामिल हैं।
इसकी कुल मात्रा 16.5 लीटर आंकी गयी। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह कोडरमा से शराब लेकर बिहारशरीफ जा रही थी। बता दें स्थानीय पुलिस की ओर से लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । छापेमारी व तलाशी अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्य निषेध, पिंटू कुमार ने किया। साथ में सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार व महिला कांस्टेबल जिज्ञासा कुमारी के अलावा अन्य शामिल थे।
मोबाइल दुकान में चोरी, लाखों का कीमती सामान उड़ा ले गए चोर
नवादा : जिले में चोरों को पुलिस से भय नाम का कोई चीज रह नहीं गया है। लगातार कहीं न कहीं घटना को अंजाम दे रहे हैं। नगर के अति व्यस्त भगत सिंह चौक पर पुलिस को एकबार फिर चुनौती दे डाली। मोबाइल दुकान और पान गुमटी से लाखों के सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने आईफोन, एंड्रॉयड मोबाइल और नगदी की चोरी की है।
नगरवासी चोरी की घटना लगातार हो रही घटना से परेशान है। चोरी की वारदात से दहशत में है। बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यह हाल तब है जब पुलिस लगातार गश्त का दावा कर रही है। इसके साथ ही जिले में 112 वाहन के साथ आधुनिक सामानों से लैस मोटरसाइकिल सवार पुलिस गश्त का वाहन है। बावजूद अपराध व अपराधी है कि थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाय पत्रकारों को अपना निशाना बनाने में लगी है।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बदमाश गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है। बरामद मोटरसाइकिल की चोरी इसी थाना क्षेत्र से की गयी थी जिसका कांड संख्या 01/24 दर्ज था। थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि केवटी मोड़ के पास मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान में चोरी की मोटरसाइकिल बनाने एक युवक के आने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में चोरी की काले रंग के पैशन एक्स प्रो मोटरसाइकिल के साथ एक ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। ग्लैमर मोटरसाइकिल गिरफ्तार के रिश्तेदार का बताया गया है जिसके कागजात की मांग की गयी है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के महुडर गांव के सीता प्रसाद के पुत्र रामजी राज के रूप में की गयी है। गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
भईया जी की रिपोर्ट