नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड के सहवाजपुर सराय पंचायत की मुखिया के विरूद्ध पंचायत रोजगार सेवक ने बेरहमी से पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है। इस बात थाने आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है। रोजगार सेवक प्रवीण कुमार का आरोप है कि इन्दिरा आवास एवं मनरेगा कार्य से पंचायत की गान्धी नगर गया था। योजनाओं का सर्वे करना था। पहुँचने के पूर्व से ही मुखिया राकेश कुमार अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहाँ उपस्थित थे।
जैसे ही कार्य करना प्रारम्भ किया मुखिया द्वारा रोक दिया गया। मुखिया ने कहा कि तुम्हे अपने मन से कुछ नहीं करना है। मैं जो कहूँगा वही करना है। इस बीच दोनो में तू-तू , मैं-मैं होने लगी। आरोप है कि मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ कमरे में बन्द कर बेरहमी से पिटाई करते हुए गले में रहे मफलर से गला घोंट कर जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने शरीर में पहनें कपड़े तक उतार दिया तथा लाठी डंडे से जमकर पिटाई की। रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट