नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बिहार – झारखंड सीमा पर बसे गोविंदपुर पंचायत की सरकंडा गांव निवासियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है। बहिष्कार को सफल बनाने के लिए मकर संक्रांति के दिन ग्रामीणों ने जागरूकता रैली निकालकर ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि संकरी नदी पर पुल निर्माण की मांग पिछले 70 वर्षों से लगातार की जा रही है। लोकसभा व बिहार विधानसभा चुनाव के समय सभी राजनीतिक दलों द्वारा पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन आजतक पुल दिवास्वप्न बना हुआ है।
सर्वाधिक परेशानी बरसात के दिनों में तब होती है जब संकरी नदी लबालब पानी से भर जाता है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा का सामान तक मुश्किल हो जाता है। और तो और गंभीर रूप से बीमार या गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना दिन में तारे देखने के समान हो जाता है। ऐसे में कई की इलाज के अभाव में असमय मौत हो जाती है। पुल नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ संकरी नदी पार बसे ग्रामीणों के घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम आरंभ कर दिया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट