नवादा : नगर में मोबाइल ऐप से फर्जीवाड़ा करते युवक को पकड़ दुकानदार ने पुलिस के हवाले कर दिया।बताया जाता है कि वह फोन-पे का फर्जी एप्लीकेशन से ऑनलाइन पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एक दुकानदार ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से मोबाइल और बाइक जब्त किया गया है। साइबर ठग की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी शिवकुमार महतो का पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि स्टेशन रोड स्थित सियाराम मशीनरी दुकान से साइबर ठग ग्राइंडर मशीन खरीदने आया था। ग्राइंडर मशीन खरीदने के बाद वह फोन-पे का फर्जी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर रहा था। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के बाद वह जाने लगा। इतने में ही दुकानदार ने उसे रोका और कहा कि मेरे पास पैसा नहीं आया है। इसके बाद साइबर ठगने पुनः उसे फोन-पे एप्लीकेशन से पैसा भेजा। फिर भी दुकानदार के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ। जबकि साइबर ठग के मोबाइल में ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल दिख रहा था। तभी दुकानदार को शक हुआ कि युवक साइबर ठग है।
इसके बाद दुकानदार ने शोर मचाते हुए युवक को पकड़ लिया और इसकी जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची साइबर थाना की पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि दुकानदार की सूचना पर एक साइबर ठग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मोबाइल और बाइक को जब्त कर लिया गया है। दुकानदार के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट