नवादा : जिले के विद्यालयों में अनियमितता चरम पर है। कहीं प्रभार नहीं दिया जा रहा है तो कहीं पूर्व प्रभारी द्वारा वित्तीय प्रभार नहीं सौंपा जा रहा है। ताज़ा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर का है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 810 दिनांक 8/05/2023 के आलोक में दिनांक 10/ 05/ 2023 को विजय राजवंशी ने प्रधानाध्यापक के पद पर योगदान दिया। लेकिन अस्वस्थता के कारण पूर्ण प्रभार नहीं ले सका था।
हालात यह है कि 10 जनवरी से पूर्ण प्रभार लेने के बावजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार द्वारा वित्तीय प्रभार सौंपने से इंकार कर दिया है। उन्होंने एसीएस समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर वित्तीय प्रभार सौंपने तथा जबतक नहीं सौंपा जाता प्रभारी प्रधानाध्यापक के अधिकार पर रोक लगाने की मांग की है।