-दो चालक व दो उप चालक गिरफ्तार, बस जब्त
नवादा : उत्पाद पुलिस ने जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर एक बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया। बस कोलकोता से मुजफ्फरपुर जा रही थी। चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में बस के केबिन में रहे इनवर्टर वाला बैटरी में छिपाकर रखा गया चार कॉर्टन में विदेशी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया। शराब बरामदगी बाद पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चार बस कर्मी को गिरफ्तार किया। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान बस के दो चालक एवं दो खलासी द्वारा स्वीकार किया गया कि पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक व्यक्ति द्वारा चार कार्टून शराब लाकर दिया गया था, जिसे मुजफ्फरपुर ले जाना था।
बताया गया कि बस कर्मियों को इस बात की जानकारी थी कि बैटरी के कार्टून में विदेशी शराब है। प्रत्येक कार्टन का भाड़ा के रूप में स्थानांतरित 2000 रुपए भुगतान किया गया था। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि शराब बरामद होने के बाद बस को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार चालक व उप चालक में नवादा जिला अन्तर्गत रजौली थाना क्षेत्र के वलिया गांव के ईश्वरी साव का पुत्र सुरेन्द्र कुमार, दरभंगा जिला अन्तर्गत मनीगाछी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मो फारूक का पुत्र मो कैफ, पश्चिम चंपराण जिला अन्तर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र के चौबे टोला निवासी स्व मुशी महतो का पुत्र संतोष कुमार तथा मुज्जफरपुर जिला अन्तर्गत अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी नन्द किशोर राय का पुत्र संतोष राय शामिल है। उन्होंने बताया कि वाहन जांच अभियान का नेतृत्व विभाग के एसआई बब्लू कुमारी तथा एएसआई बिशु हेम्ब्रम कर रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट