नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में नारदीगंज हाई स्कूल के मैदान में आयोजित बी डिवीजन लीग के 11वें मैच में युवराज क्रिकेट क्लब कादीरगंज का मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब अकबरपुर के बीच हुआ। युवराज क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें जितेंद्र कुमार ने शानदार 55 रन, पीटर जॉनसन ने 38 रन तथा नीतीश ने 27 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी करते हुए स्पोर्ट्स क्लब अकबरपुर के गेंदबाज सत्यम, गौरव एवं नमन ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स क्लब अकबरपुर की टीम ने 31 में ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें सींटू कुमार ने 33 रन, हनी ने 28 रन तथा गौरव राज ने 16 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। गेंदबाजी करते हुए युवराज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अतुल नारायण तथा पीटर जॉनसन ने 3-3 विकेट लिया, जबकि ऋतिक शर्मा ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।
इस तरह से युवराज क्रिकेट क्लब ने स्पोर्ट्स क्लब अकबरपुर की टीम को 58 रनों से हरा दिया। मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले पीटर जॉनसन को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। आयोजित मैच में अंपायरिंग की भूमिका में पंकज कुमार एवं पवन कुमार थे, जबकि मुस्कान वर्मा ने स्कोरिंग की भूमिका निभाई। मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, बब्लू कुमार वर्मा, मनीष गोविंद, सुभाष प्रसाद तथा राजेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
भईया जी की रिपोर्ट