नवादा : एक जनवरी से लापता पांच वर्षीय काव्या की सुरक्षित वापसी के लिए जनसुराज प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर सकुशल बरामदगी की मांग की है। जिले के नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव की 5 वर्षीय मासूम काव्या उर्फ शानवी कुमारी एक जनवरी 2025 को अपने घर से बाहर खेलने के दौरान लापता हो गई थी। काव्या की सुरक्षित वापसी के लिए जनसुराज के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदर्स्य इं गोपाल कृष्ण के साथ काव्या के नाना राजेश कुमार, जनसुराज पद यात्री राजकुमार तथा जनसुराज वाहिनी सुमित शामिल थे।
ज्ञापन में प्रशासन से आग्रह किया गया। है कि बच्ची को शीघ्र खोजने के लिए सशक्त और ठोस कदम उठाए जाएं। डीएम को दिये गये ज्ञापन में काव्या की तस्वीर और जानकारी जिले भर में प्रचारित करने, विशेष रूप से सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशनों पर गायब होने का पम्पलेट साटने, सभी थानों को घटना की जानकारी देकर अलर्ट मोड पर रखा जाए, सीमावर्ती क्षेत्रों और प्रमुख स्थलों पर विशेष चौकसी बढ़ाने, बाल तस्करी की संभावना को ध्यान में रखते हुए विशेष जांच टीम का गठन करने, मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जनसहभागिता सुनिश्चित करने की मांग की गई।
इं गोपाल कृष्ण ने कहा कि काव्या की गुमशुदगी ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। हम प्रशासन से अपील करते हैं कि बच्ची की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। वहीं प्रतिनिधि मंडल में शामिल गायब बच्ची के नाना राजेश कुमार ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि उन्हें उम्मिद है कि प्रशासन के सहयोग से उनकी नातिन को जल्द ही घर वापस लाया जाएगा। जनसुराज पद यात्री राजकुमार तथा सुमित ने भी कहा कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।
डीएम ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बच्ची को खोजने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे और पुलिस की जांच प्रक्रिया तेज की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे, जिन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। इस मामले को लेकर क्षेत्र में चिंता का माहौल है, लेकिन लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन के प्रयासों से काव्या जल्द सुरक्षित घर वापस लौटेगी।
भईया जी की रिपोर्ट