नवादा : जिले के पकरीबरावां अंचल व प्रखंड कार्यालय का हाल बेहाल है। कार्यालय में ताला लटका पड़ा है। न अधिकारी का पता है न कर्मचारी का। किसी किसी का ताला खुला भी है तो अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक का अता पता नहीं है। यह हाल सिर्फ अंचल व प्रखंड का नहीं बल्कि मनरेगा, कृषि व आपूर्ति कार्यालय का भी है। ऐसे में अंचल- प्रखंड , आपूर्ति व कृषि कार्यालय आये लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। बावजूद जिले के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।
दिन के बारह बजे जब इन कार्यालयों का जायजा लिया गया तो वहां न अधिकारी थे न ही कर्मचारी। हां! संबंधित कार्यालय काम से आये कुछ लोगों से मुलाकात अवश्य हुई। कई ऐसे लोग भी मिले जो नामांतरण के लिए एक वर्ष से कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है। सारी वारदातें कैमरे में कैद किया गया। कैमरा झूठ नहीं बोलता। बावजूद जिले के अधिकारियों का ध्यान इस ओर जा भी पायेगा कहना मुश्किल है।
भईया जी की रिपोर्ट