नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखण्ड क्षेत्र के भगवानपुर निवासी प्रसादी शाह उर्फ पप्पू शाह की 16 वर्षीय पुत्री अंशू कुमारी की मौत ठंड लगने से हो गयी। चानक युवती के पेट में जोर का दर्द हुआ। परिजन आनन फ़ानान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां इलाज के लिए भर्ती कराया! चिकित्सकों ने मरीज की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण अच्छे इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी।
चिकित्सकों ने जांच के उपरान्त मृत घोषित कर दिया! मौत के बाद परिवार का हालात रो-रोकर बुरा है। एक साल पूर्व मृतका की माँ का निधन हो गया था। अकेले घर को संभाल रही थी परंतु शीतलहर ने इसे अपने आगोश में समा लिया और इसकी मौत हो गई। बता दें दो दिन पूर्व सिरदला प्रखंड क्षेत्र के इस्माइलपुर विद्यालय में कार्यरत शिक्षा सेवक की मौत ठंड से हो चुकी है।
भैया जी की रिपोर्ट