नवादा : जिले में पैक्स चुनाव एक माह पूर्व संपन्न होने के बावजूद प्रभार का संकट बरकरार है। इसी कड़ी में अकबरपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव समाप्ति के बावजूद पुराने अध्यक्ष द्वारा अभी भी तक न तो गोदाम का चाभी सहकारिता विभाग को सौंपा गया हैं और न ही प्रबंधक को हटाया जा रहा है जिससे प्रखंड के तीन पैक्सों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति पुरी तरह विफल दिख रहा है।
कुछ इसी प्रकार का मामला बलिया बुजुर्ग पैक्स का है। चुनाव परिणाम आये एक माह से अधिक समय बीत चुका है। पूर्व अध्यक्ष के इशारे पर बलिया बुजुर्ग पैक्स में कोरम पुरा होने में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है जिसके कारण जिलाधिकारी ने उक्त पैक्स को पचरुखी पैक्स में टैग कर दिया जिसके कारण बलिया बुजुर्ग का धान अधिप्राप्ति पचरुखी पैक्स के माध्यम से किया जा रहा है।
कुमोद कुमार, सिया शरण प्रसाद यादव, नरेश कुमार, नवीन कुमार सिंह, मो इबरार ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा अबतक पैक्स गोदाम का चाभी सहकारिता विभाग में जमा नहीं किया गया है और न ही पचरुखी पैक्स को चाभी सौंपा गया। जिससे उक्त पैक्स का धान अधिप्राप्ति पुरी तरह से प्रभावित हैं। बलिया बुजुर्ग में गोदाम रहते हुए हमलोगों को पचरुखी में धान देना पड़ रहा है। किसानों ने डीएम एवं बीडीओ से बलिया बुजुर्ग गोदाम का चाभी पचरुखी पैक्स अध्यक्ष को दिलवाने की मांग करते हुए पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट