नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती की पोल खुल गई है। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आमलोगों में भय व्याप्त है। पुलिस दोपहिया वाहन चेकिंग के अलावा कुछ भी नहीं कर पा रही है। एक माह में लगातार ट्रक गायब होने की दूसरी घटना है जब कि अकबरपुर बाजार में चोरी की एक घटना हुई है। पुलिस जीपीएस के मदद से ट्रक बरामदगी कर खुद अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है, लेकिन थाना क्षेत्र में घटनाएं लगातार हो रही है।
खासकर एन एच 20 पर फतेहपुर मोड़ से माखर तक एक माह में दो ट्रक गायब होना पुलिस गश्ती की पोल खोल रही हैं। इसके पूर्व माखर स्थित अमित लाइन होटल के समीप से खड़ी एक छड़ लदा ट्रक से ड्राइवर गायब हो गया था जिसका अबतक अता पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस भी घटना को लेकर शिथिलता बरतने में लगी हुई है। ठीक इसके चार दिन पूर्व अकबरपुर हाट पर एक दुकान का किवाड़ तोड़कर 50 हजार रुपए के सामान की चोरी कर ली गई थी।
वैसे बता दें अकबरपुर के फतेहपुर में इन दिनों ट्रकों से कोयला चोरी एवं माखर के समीप लोहा वाहनों से लोहे की चोरी का सिलसिला जारी है। यह सब खेल होटलों की आड़ में किया जा रहा है। पुलिस सबकुछ जानकर भी अनजान बनी हुई है। क्योंकि इन धंधेबाज को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में फोरलेन पर घटना होना आम बात है। इन जगहों पर झारखंड और दूसरे राज्यों के बदमाश आकर एकत्र होते हैं और घटना को अंजाम देते हैं। लाभ- शुभ के चक्कर में पुलिस कार्रवाई तो दूर धंधेबाजों व अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रही है।
भईया जी की रिपोर्ट