“All India pregnant job” और “playboy service” के नाम पर लोगों से करते थे ठगी
नवादा : जिले के साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली कि नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कहुआरा के समीप बधार में बैठकर कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी। तकनीकी मदद एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर 03 अभियुक्त को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ किया गया।
इन लोगों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे लोग मिलकर “All india pregnent job” ( ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब (Baby birth service) एवं “Play boy service” (प्ले बॉय सर्विस) के नाम पर भोले भाले लोगों से संपर्क करते हैं। जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते हैं उन्हें प्रलोभन देते है कि अगर महिला प्रेगनेंट हो गई तो 5 लाख रुपए एवं नहीं हुई तो 50,000 रुपए देने का झूठा वादा करते हैं।
जब कोई महिला तैयार हो जाती तो रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 रुपए से लेकर 20,000 तक की राशि ठग लिया करते हैं। तलाशी के क्रम में इनके पास से 06 मोबाइल बरामद किया गया। बरामद मोबाइल फोन के गैलरी / व्हाट्सएप चैट / फोटो / ऑडियो / लेन देन का ट्रांजेक्शन पाया गया। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि महिलाओं को प्रेगनेंट करने के नाम पर ठगी के इस धंधे का राजफाश पूर्व में नवादा पुलिस सदर प्रखंड के गुरम्हा गांव में भी कर चुकी है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार उम्र 20 वर्ष पिता भागीरथ प्रसाद ग्राम कहुआरा थाना नारदीगंज जिला नवादा।
2. भोला कुमार उम्र 20 वर्ष पिता सुख सागर महंतों ग्राम कहुआरा थाना नारदीगंज जिला नवादा
3. राहुल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता गिरधारी प्रसाद ग्राम कहुआरा थाना नारदीगंज जिला नवादा।
बरामदगी
मोबाइल:-06
भईया जी की रिपोर्ट