– उद्घाटन के एक महीने बाद सड़क हादसे में अस्पताल के दो कर्मियों की मौत से हड़कंप
नवादा : पटना से जिले के वारिसलीगंज अपने निजी अस्पताल लौट रहे दो स्वास्थ्य कर्मियों की मौत सड़क हादसे में हो गई। सूचना बाद अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा। अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर रहे कर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि सारण जिला अन्तर्गत छपरा के दिघवारा निवासी ट्रेनी चिकित्सक 32 वर्षीय डॉ अभिषेक कुमार के द्वारा वारिसलीगंज खरांठ पथ पर चंडीपुर महादलित टोला के पास एक माह पूर्व हिम्स नामक अस्पताल खोला गया था। बताया गया कि अस्पताल के कार्य से पिछले 31 दिसम्बर को डॉ अभिषेक दिल्ली गए थे, जो रविवार की देर शाम फ्लाइट से पटना लौटे थे। पटना पहुंचने के बाद रात्रि को ही नर्सिंग सहयोगी पूर्वी चंपारण निवासी मो नियाज के साथ अपनी कार को खुद ड्राइव करते हुए वारिसलीगंज लौट रहे थे।
चूंकि, सोमवार को कोहरे के कारण धुंध काफी घना था। फलतः विजविलिटी 10 मीटर से भी कम थी। दोनों खुशी मुद्रा में लौट रहे थे, इस बीच फोरलेन पर बख्तियारपुर के चम्पापुर के पास सड़क किनारे खड़ी अज्ञात वाहन में पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों स्वास्थ्य कर्मी की घटनास्थल पर मौत हो गई। एक साथ अस्पताल के दो कर्मियों की मौत की सूचना बाद अस्पताल को बंद कर दिया गया। अस्पताल कर्मियों में शोक व्याप्त है। बताया गया कि डॉ अभिषेक अभी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि दोनों स्वास्थ्यकर्मी स्वभाव से काफी नेक दिल इंसान थे। दोनों स्वास्थ्य कर्मी की शादी अभी नही हुई थी।
बता दें कि अस्पताल के उक्त भवन निर्माण के समय दिसम्बर 2023 में किराएदार बन कर पहुंचे तीन युवकों द्वारा चंडीपुर गांव के गौतम नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तब से मकान खाली पड़ा था और अब उस भवन में अस्पताल खुलने के एक महीने में ही अस्पताल प्रबंधक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
भईया जी की रिपोर्ट