नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में नाली विवाद में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जंहा चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।
जख्मी युवक की पहचान पकरिया गांव निवासी दीपक कुमार शर्मा के रूप में की गई है। गोली क्यों मारी गई है, इसकी कोई जानकारी परिजनों द्वारा नहीं दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
भईया जी की रिपोर्ट