नवादा : नवादा डाक मंडल अन्तर्गत उप डाकघर नेमदारगंज के फुलमा में नया शाखा डाकघर का उद्घाटन मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार अनिल कुमार के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी, डाक अधीक्षक नालंदा कुंदन कुमार तथा अधिवक्ता शंभु शरण सिंह उपस्थित रहे। उद्घाटन पश्चात स्वास्थ्य मुख्य डाक महाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि फुलमा शाखा डाकघर का उद्घाटन कर हमें गौरव महसूस हो रहा है। फुलमा शाखा डाकघर खुलने से यहां के आम जनता, ग्रामिणों तथा महिलाओं के अलावा आसपास के कई गांवों को काफी सुविधा मिलेगी। अब लोग डाकघर के विभिन्न योजनाओं का लाभ फुलमा शाखा डाकघर से ही ले सकेंगें।
उन्होने बताया कि डाकघर अब पुरी तरह ऑन लाइन कार्य कर रहा है, चाहें बचत खाता हो, बच्चों का आधार बनाना हो या विभिन्न बैंकों के खाता धारक भी अपने पैसे का भुगतान डाकघर के माध्यम से फुलमा शाखा डाकघर से ही सुविधा ले सकते है। उन्होनें उपस्थित ग्रामिणों खासकर महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि शाखा डाकघर से लाभ लें एवं 10 वर्ष से कम सभी बच्चियों का सुकन्या समृद्धि खाता अवश्य खुलवायें।
पीएमजी श्री कुमार ने कहा कि छोटे व्यवसायी, बड़े स्तर के व्यवसायी के साथ-साथ अब ग्रामीण महिलाएं भी डाकघर के डाक निर्यात केन्द्र के माध्यम से अपने घरेलु सामान जैसे अचार, पापड़, हस्तकरघा से बने हुए वस्त्र, बास से बने हुए सामान, मखाना, सिलाव का खाजा तथा मधुवनी पेंटिग इत्यादि को विदेशो में बेच रहे है। डाकघर इसके लिए पुरा सहयोग करता है, यहां तक की डाकघर पैकिंग करने की सुविधा के साथ-साथ विदेशो में भेजने का कार्य कर रही है।
मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक अनिल सिंह ने अपने संबोधन में डाकघर की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए फुलमा में डाकघर खुलने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार डाकघर की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहे है और नवादा के लोगों को भी डाकघर के माध्यम से काफी सुविधा और लाभ मिल रही है। डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी के द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों, ग्रामिणों तथा आम जनता का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि फुलमा शाखा डाकघर के खुल जाने से यहां के आम जनता को काफी सुविधा होगी। मौके पर डाक निरीक्षक राहुल कुमार, मार्केटिंग हेड जितेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार तथा मनीष कुमार आदि मौजूद थे। बता दें इसके पूर्व कुंभी गांव में नये डाकघर का पीएमजी द्वारा उद्घाटन किया जा चुका है।
भईया जी की रिपोर्ट