नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस साइबर अपराधियों का जड़मुल समाप्त करने को ले लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। वारिसलीगंज थाना पुलिस ने दो दिनों की कार्रवाई में 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दी है। एसपी अभिनव धीमान के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के विजय नगर स्थित गेहूं के खेत में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को ठगी का धंधा करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार ठगों के पास से विभिन्न बैंक के 5 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल तथा 2 फर्जी सिम बरामद किया है। छापेमारी के दौरान 10 साइबर अपराधी फरार होने में सफल रहा।
वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के विजय नगर के पास बधार में कुछ साइबर अपरधियों के द्वारा ठगी का काम किया जा रहा है, जिसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई। जानकारी बाद एसपी अभिनव धीमान के निर्देष पर थानाध्यक्ष श्री सिन्हा के नेतृत्व में विषेष छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात गठित टीम ने थाना क्षेत्र के विजय नगर गांव स्थित गेहूं के खेत में छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 4 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड तथा 2 सिम बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि बजाज फाइनेंस कंपनी से सस्ते व्याज पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। ठगो ने यह भी बताया कि कस्टमर डाटा में अंकित मोबाइल नंबर पर लोगों से सम्पर्क कर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी का काम करते थे। गिरफ्तार साइबर ठगो में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार गांव निवासी रंजीत सिंह का पुत्र अनमोल कुमार बेल्ढ़ा गांव निवासी विपिन सिंह का पुत्र राजाराम कुमार तथा रैकड़ गांव निवासी श्रवण कुमार का पुत्र विलोहित कुमार शामिल है।
थानाध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सभी ठगों के अलावा फरार अन्य साइबर अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि वारिसलीगंज पुलिस ने दो दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के फतहा गांव में छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से साइबर अपराधियों में दहशत व्याप्त है।
भईया जी की रिपोर्ट