-अपराथियों ने तोड़ डाली अधिवक्ताओं की कुर्सियां
नवादा : जिले में अपराध व अधिकारियों का बोलबाला है। यहां तक कि व्यवहार न्यायालय भी सुरक्षित नहीं है। अपराधियों ने अधिवक्ताओं की कुर्सियां तोड़ एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बताया जाता है कि जब अधिवक्तागण न्यायालय परिसर पहुंचे तब टूटी कुर्सियां देख भौंचक रह गये। अधिवक्ताओं ने सूचना जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी है।
जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए न्यायालय परिसर में घटित घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक से न्यायालय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। बता दें इसके पूर्व कई अधिवक्ताओं के पंखों की चोरी होने के बावजूद पुलिस प्रशासन का ध्यान न्यायालय परिसर की ओर नहीं जा पा रहा है। परिणाम है कि घटना कमने के बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट