नवादा : जिले के हसुआ थाना क्षेत्र में कियूल-गया रेलखंड पर शुक्रवार को ट्रेन से कटकर स्वास्थ्य प्रशिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गया जिले के बथानी निवासी अरविंद कुमार गौतम(57) के रूप में हुई है।
मृतक हसुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की सूचना मिलने ही स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों व परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भईया जी की रिपोर्ट