नवादा : तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। मौत के बाद लगभग आधा घंटा तक आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को हटाया । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार निवासी महेंद्र विश्वकर्मा का 30 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार घर से दुकान जा रहा था। सड़क किनारे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी।
मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ जाम कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम वापस कराया।शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
भईया जी की रिपोर्ट