-अग्निकांड पर काबू पाने में जुटी दमकल की टीम
नवादा : जिले के पुराने रेलवे स्टेशन बिल्डिंग में भीषण अग्निकांड की घटना हुई। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है। आग किस कारण से लगी फिलहाल इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर का ऑफिस जला
बताया जाता है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार का ऑफिस जलकर राख हो गया। साथ ही रेल विभाग के कई कागजात भी जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल देखा जा रहा है। काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। अग्निशमन विभाग के सोम बहादुर तमांग का कहना है कि आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है।
भईया जी की रिपोर्ट