-रोशन को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में नारदीगंज हाई स्कूल के मैदान में आयोजित बी डिवीजन लीग के तीसरे मैच में भगत सिंह क्रिकेट क्लब का मुकाबला प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज की टीम से हुआ, जिसमें प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज के कप्तान ने टॉस जीता और भगत सिंह क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भगत सिंह क्रिकेट क्लब की पूरी टीम शिवम के 23 रन, पृथ्वी के 18 रन एवं प्रिंस के 16 रन के बदौलत 29 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
गेंदबाजी करते हुए प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रोशन कुमार रवि ने तीन, जबकि अभिजीत आनंद एवं हिमांशु को दो विकेट मिला। जवाब में खेलनेे उतरी प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब की टीम ने 22.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा कर लिया, जिसमें रोशन पांडेय ने शानदार अर्धशतकीय पारी 50 रन एवं राज ने 28 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
इस तरह नारदीगंज की टीम ने भगत सिंह क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हरा दिया। भगत सिंह क्रिकेट क्लब के एक मात्र गेंदबाज कुश कुमार ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए तीन खिलाड़ियों को आउट किया। मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए रोशन कुमार रवि को मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी बब्लू कुमार वर्मा के द्वारा दी गई। इससे पहले नारदीगंज थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने हाई स्कूल ग्राउंड पर टॉस उड़ाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कुमार मुरारी, सचिव मनीष आनंद, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद तथा बब्लू वर्मा मौजूद रहे। वहीं मैच के अंपायर पवन कुमार एवं पंकज कुमार थे, जबकि स्कोरिंग की भूमिका में मुस्कान वर्मा थे।
भईया जी की रिपोर्ट