-रजौली टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
नवादा : जिले के एनएच 20 पर रजौली थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास एक डंपर ने दूसरे खड़े डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में डंपर सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुई जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरोजोर गांव निवासी प्रसादी यादव के 30 वर्षीय बेटे विनोद यादव के रूप में की गयी है।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद सूचना परिजनों को दी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर थाने में सुरक्षित रखा गया है।बताया जाता है कि मृतक वैशाली से से डंपर लेकर झारखंड राज्य के कोडरमा जा रहा था। इस क्रम में टोल प्लाजा पर खड़े डंपर में जोरदार टक्कर मारी दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए रजौली अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
भईया जी की रिपोर्ट