नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सामग्री खीरीदने के क्रम में अक्सर मोबाइल कि चोरी की घटना से आम लोग परेशान हैं। प्रखंड के लौंद, बरदाहा बाजार व सिरदला सब्जी बाजार में हाट के दिन निश्चित रूप से किसी न किसी का मोबाइल चोरी हो जा रहा है।
इस क्रम में सिरदला बाजार में सब्जी खरीद करने के दौरान जैसे ही रंजीत पासवान नीचे झुके कि पास में खड़ा एक युवक थैला से पर्दा कर शर्ट के उपर पैकेट में रखे एंड्रॉयड मोबाइल सेट की चोरी कर चम्पत हो गया। एक और युवक फुलवरिया गांव के उमेश दास का मोबाइल इसी प्रकार चोरी कर चम्पत हो गया। मोबाइल चोरी की घटना आग कि तरह फैल गयी, जिसके बाद बाजार वासी इधर उधर खोजने लगे।
इस दौरान दो चोर को चोरी के मोबाइल के साथ बाजार वासियों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। पकड़े गये आरोपी के पास चोरी कर रखे मोबाइल को मोबाइल स्वामी ने वापस लेकर एस आई जीतेन्द्र मिश्रा के हवाले कर दिया ।थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि पकड़े गये चोर अपना पता सही नहीं बता रहा है। नाम पता सत्यापन के बाद मोबाइल स्वामी के बयान के आधार पर पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों मोबाइल चोरों के पकड़े जाने से बाजार वासियों व आम ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बता दें अकेले सिरदला सब्जी बाजार से पिछले छह माह में दर्जनों लोग मोबाइल चोरी के शिकार हो चुके हैं।
भईया जी की रिपोर्ट