नवादा : जैसे-जैसे नया साल नजदिक आते जा रहा है, वैसे-वैसे शराब माफिया शराब भंडारण करने में तेजी से जुटे है, लेकिन पुलिस उनके मंसुबे पर पानी फेरने में लगी है। जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव के बधार से विभिन्न कंपनी के सौ बोतल विदेशी शराब बरामद किया। सर्किल इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद व अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर गांव के दक्षिण पुराना दुर्गा ईंट भट्ठा के पास रहे बघार के समीप पुआल में छिपाकर रखा गया विदेशी शराब को जब्त किया। 13 कार्टून में रखा 375 एमएल का रॉयल स्टेग सहित विभिन्न कंपनी के विदेशी शराब जब्त की। बताया गया कि शराब तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि आने वाले दिनों में नये साल का जश्न मनाया जाना है, इसको लेकर शराब माफिया बड़े पैमाने पर शराब भंडारण करने में जुटे हैं। पुलिस इसको लेकर पूरी तरह से सक्रीय है और लगातार छापेमारी करने में जुटी है।
भईया जी की रिपोर्ट